Coronavirus Update: SBI की रिपोर्ट में दावा, आने वाले दिनों में पीक पर होगा कोरोना | वनइंडिया हिंदी

2021-05-01 122

SBI Research, the research arm of the country's largest bank, State Bank of India, has claimed in a report that the second wave of corona in the coming days, given the rapid transition ... is spreading in the second wave of corona. Will be on peak SBI Research has claimed in its new report that by mid-May, that is, it will be at the 'peak' of the second wave of Corona in India in the next 20 days. Then there will be about 36 lakh patients of corona infection in the country. However, the effect of its impact on the economy has also been told in the report.

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की रिसर्च इकाई SBI Research ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि कोरोना की दूसरी लहर में जिस तेजी से संक्रमण...फैल रहा है, उसे देखते हुए आने वाले कुछ दिनों में कोरोना की दूसरी लहर पीक पर होगा. एसबीआई रिसर्च ने अपनी नई रिपोर्ट में दावा किया है कि मई के मध्य तक यानी कि अगले 20 दिनों में भारत में कोरोना की दूसरी लहर के ‘peak’ पर होगा. तब देश में कोरोना संक्रमण के करीब 36 लाख मरीज होंगे. हालांकि रिपोर्ट में इसके अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को भी बताया गया है.

#Coronavirus #SBI